当前位置:首页 >कुंभ राशि आज की >AUS vs IND: आरोन फिंच को गेंद लगने पर केएल राहुल ने किया मजाक, वीडियो हुआ वायरल

AUS vs IND: आरोन फिंच को गेंद लगने पर केएल राहुल ने किया मजाक, वीडियो हुआ वायरल

आरोनफिंचकोगेंदलगनेपरकेएलराहुलनेकियामजाकवीडियोहुआवायरलकेएल राहुल साधारणतः मैदान पर एकदम शांत नजर आते हैं। ज्यादा बातचीत आदि केएल राहुल नहीं करते हैं लेकिन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वह कंगारू कप्तान आरोन फिंच से मजाक करते हुए दिखे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को नवदीप सैनी की एक फुल टॉस गेंद पेट से नीचे की तरफ लगी और केएल राहुल फिंच के पास जाकर मजाक करने लगे।नवदीप सैनी की एक तेज गेंद आरोन फिंच के पेट के नीचे लगी और मैच थोड़ी देर के लिए रुका। केएल राहुल आरोन फिंच के पास जाकर पूछने लगे कि ज्यादा नीचे तो नहीं लगी। आरोन फिंच के पेट के नीचे वह हाथ लगाकर पूछने लगे। फिंच ने राहुल का हाथ पकड़कर साइड में कर दिया और फिर दोनों हँसने लगे। मैदान पर हुए इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ। फैन्स ने उसे अच्छा बताते हुए कहा कि स्लेजिंग की जगह मस्ती-मजाक होना चाहिए। कई फैन्स ने इस वीडियो को काफी पसंद किया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था।आरोन फिंच की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल विकेट के पीछे कीपर की भूमिका में रहते हुए पूरा घटनाक्रम देख रहे थे और फिंच को गेंद लगने के तुरंत बाद वह उनके पास जाकर मजाक करने लगे। माहौल एकदम हँसी-मजाक वाला ही नजर आने लगा था। केएल राहुल अक्सर इस तरह मस्ती मजाक करे हुए दिखाई नहीं देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया।ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी में दूसरे वनडे में भी पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। भारतीय टीम के ऊपर इस मैच को जीतने का पूरा दबाव है। इस मैच में हारने के बाद विराट कोहली की टीम को सीरीज में भी पराजय का सामना करना पड़ेगा। भारत के लिए मुकाबले में करो या मरो की स्थिति है।

(责任编辑:चेन्नई सुपर किंग्स समाचार)

    推荐文章
    热点阅读