当前位置:首页 >आईपीएल सन 2023 >श्रेयस गोपाल की बेहतरीन पारी, सुरेश रैना की टीम को मिली हार, धवन का जबरदस्त ऑलराउंड खेल

श्रेयस गोपाल की बेहतरीन पारी, सुरेश रैना की टीम को मिली हार, धवन का जबरदस्त ऑलराउंड खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में आज कुल अठारह टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए। तीन ग्रुप से हिसाब से तीन-तीन मुकाबले हर ग्रुप से हुए। सुरेश रैना फ्लॉप रहे और उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऋषि धवन ने भी धाकड़ ऑल राउंड खेल हिमाचल के लिए दिखाया।उत्तर प्रदेश vs कर्नाटककर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को नाटकीय अंदाज में हराया। यूपी ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 132 रन बनाए। सुरेश रैना सिर्फ 4 रन बना पाए। जवाब में कर्नाटक ने 5 विकेट पर 136 रन बनाए। श्रेयस गोपाल ने 28 गेंद पर नाबाद 47 रन जड़े।पंजाब vs त्रिपुराइस मैच में पंजाब ने त्रिपुरा को 22 रन से हराया। पहले खेलते हुए पंजाब ने 3 विकेट पर 183 रन बनाए। मनदीप सिंह ने नाबाद 99 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा की टीम 4 विकेट पर 161 रन बना पाई।रेलवे vs जम्मू कश्मीररेलवे को 7 विकेट से हार मिली। रेलवे ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में जम्मू कश्मीर ने 3 विकेट पर 135 रन बनाए।झारखण्ड vs हैदराबादयह मुकाबला टाई हो गया और एलिमिनेटर ओवर में झारखण्ड की जीत हुई। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 139 रन बनाए। जवाब में झारखण्ड ने 9 विकेट पर 139 रन बनाए।असम vs ओडिसाअसम को 4 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। असम ने 5 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 6 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया।तमिलनाडु vs बंगालतमिलनाडु ने 8 विकेट से बंगाल की टीम को हरा दिया।महाराष्ट्र vs हिमाचल प्रदेशहिमाचल ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 9 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में हिमाचल ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए। ऋषि धवन ने नाबाद 61 रन जड़े। ऋषि धवन ने गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके।छत्तीसगढ़ vs उत्तराखंडयह मैच टाई हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ ने सुपर ओवर जीत लिया। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए।बड़ौदा vs गुजरातइस मुकाबले में बड़ौदा ने 12 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 4 विकेट पर 176 रन बनाए,श्रेयसगोपालकीबेहतरीनपारीसुरेशरैनाकीटीमकोमिलीहारधवनकाजबरदस्तऑलराउंडखेल जवाब में गुजरात ने 9 विकेट पर 164 रन बनाए।

(责任编辑:हिंदी न्यूज़ लाइव)

    推荐文章
    热点阅读