भारतीय टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद इस साल के अपने सारे वनडे मैच खेल लिए हैं और अब उसे अगले साल ही वनडे मैच खेलने हैं।वैसे तो भारतीय टीम हर साल काफी वनडे मैच खेलती है लेकिन इस साल टीम ने कोरोना के कारण कम ही मैच खेले। भारत ने इस साल 3 वनडे मैचों की 3 सीरीज को मिलाकर कुल 9 वनडे मैच खेले हैं और इस साल टीम मात्र एक ही सीरीज जीतने में कामयाब रही।भारत को इस वर्ष अपनी आखिरी वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था।हालाँकि भारत ने इस साल अपना आखिरी वनडे मैच जीतने में कामयाबीजरूर हासिल की थी।इस साल भारत का वनडे में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और इसके पीछे गेंदबाजों का प्रदर्शन भी एक मुख्य कारण है।यह भी पढ़े: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैंएक-दो भारतीय गेंदबाजों को हटा दें तो अन्य गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं हुए और यही कारण भारत की वनडे में असफलता का भी मुख्य कारण है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल विकेट चटकाने में में ज्यादा सफल नहीं हुए और वह 9 वनडे मैचों में मात्र 5 विकेट ही ले पाए। वहीँ युवा गेंदबाज नवदीप सैनी भी 6 मुकाबलों में मात्र 4 विकेट ही ले पाए।हालाँकि कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे,गेंदबाजजिन्होंनेमेंभारतकीतरफसेसबसेज्यादावनडेविकेटलिए
जिन्होंने भारतीय टीम के लिए गेंद से सफलता दिलाई।आइये नजर डालते हैं उन 3 भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने साल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं :भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस साल काफी अच्छी गेंदबाजी और वह भारत के लिए इस साल वनडे में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में शार्दुल नेटीम इंडिया के लिए विकेट टेकर गेंदबाज की भूमिका निभाई। शार्दुल को इस साल 9 में से 5 वनडे मैचों में ही खेलने का मौका मिला और उन्होंने 7 विकेट लिए। शार्दुल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।
(责任编辑:हिंदी न्यूज़)