当前位置:首页 >शाइस्ता परवीन >AUS vs IND - टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की गेंदबाजी को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी प्रतिक्रिया

AUS vs IND - टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की गेंदबाजी को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी प्रतिक्रिया

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने कहा है कि अगर टी नटराजन वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ खेले तो फिर भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टी नटराजन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। वो एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने विकेट निकालने के अलावा मात्र एक ही चौका दिया। वीरेंदर सहवाग उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नटराजन को लेकर वीरेंदर सहवाग ने कहा "अगर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ टी नटराजन खेलते हैं तो फिर वर्ल्ड कप में भारत की गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत हो जाएगी। टी20 का फॉर्मेट ही ऐसा है कि अगर कोई बॉलर आज कम रन देता है तो कल उसके खिलाफ काफी रन भी पड़ सकते हैं।"ये भी पढ़ें: Aus A vs Ind A,टीवर्ल्डकपकेलिएभारतकीगेंदबाजीकोलेकरवीरेंदरसहवागनेदीप्रतिक्रिया पहला प्रैक्टिस मैच - भारत के पहली पारी के 247 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 286/8वीरेंदर सहवाग के मुताबिक टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी में विविधता दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। उन्होंने कहा "उनका एग्जीक्यूशन काफी जबरदस्त है, चाहे वो यॉर्कर हो, स्लोअर वन या फिर लेंथ बॉल। बुमराह के पास भी इसी तरह की क्वालिटी है। इस दौरे के बाद उन्हें पता चलेगा कि उनका करियर कितना चेंज हो गया है। लोग उनसे सीखकर उनकी तरह गेंदबाजी करना चाहेंगे।"आपको बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या को 22 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टी नटराजन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।ये भी पढ़ें: 4 महान खिलाड़ी जो कभी भी रणजी ट्रॉफी नहीं जीत पाए

(责任编辑:आईपीएल मैच शेड्यूल)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读